उड़ान अंतरराष्ट्रीय योजना के तहत एक जुलाई को स्पाइसजेट की पहली उड़ान


kabul bound spice jet flight was intercepted by pak fighter jets last month

 

स्पाइसजेट ने घोषणा की कि वह केंद्र सरकार की उड़ान अंतरराष्ट्रीय योजना के तहत एक जुलाई से गुवाहाटी-ढाका-गुवाहाटी मार्ग पर उड़ानें शुरू करेगी.

गुवाहाटी से बांग्लादेश की राजधानी ढाका के लिए एक जुलाई की उड़ान अंतरराष्ट्रीय योजना के तहत यह पहली उड़ान होगी, जिसका उद्देश्य सरकारी सब्सिडी की मदद से भारतीय राज्यों और चयनित अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों के बीच हवाई संपर्क को बढ़ावा देना है.

इसके अलावा, एयर लाइन ने यह भी घोषणा की कि वह 20 जून से अपने घरेलू नेटवर्क पर मेट्रो और गैर-मेट्रो शहरों को जोड़ने वाली 14 सीधी उड़ानें शुरू कर रही है.

एयरलाइन ने कहा, “एयरलाइन कोलकाता-डिब्रूगढ़-कोलकाता (पहला फेरा), गुवाहाटी-डिब्रूगढ़-गुवाहाटी (दूसरा फेरा) और बेंगलुरु-मंगलुरु-बेंगलूरु क्षेत्र पर दो अतिरिक्त फेरे (अब कुल पांच उड़ानें) को जोड़ेगी.

स्पाइसजेट बेंगलुरु-बेलगवी-बेंगलुरु मार्ग पर नई दैनिक उड़ानें भी शुरू करेगी.


उद्योग/व्यापार