गृह राज्य मंत्री बनते ही किशन रेड्डी ने दिया विवादित बयान


state-home-minister-g-kishan-reddy-controversial-statement-on-hyderabad

 

हैदराबाद को आतंकवादियों के लिए सुरक्षित जगह बताने के बाद गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने अपने बयान पर कायम रहते हुए कहा कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं कहा है.

रेड्डी ने कहा है, ‘देश के कुछ हिस्सों में आतंकी घटनाएं बढ़ीं हैं. अगर बेंगलुरू और भोपाल में कोई दुर्घटना होती है, तो इसकी जड़ें हैदराबाद में मिलती हैं. एनआईए हर दो तीन महीनों में हैदराबाद में आतंकवादियों को पकड़ती है. हमने कुछ भी गलत नहीं कहा है.’

रेड्डी ने अंग्रेजी अखबार डेक्कन हेराल्ड को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि जब कभी भी देश में आतंकवादी घटनाएं होती हैं, इसकी जड़ें हैदराबाद में मिलती हैं. आतंकवादियों को सहयोग करनेवालों को पूरी तरह से खत्म करने की जरूरत है. उन्होंने आगे कहा कि भारत सभी के लिए धर्मशाला नहीं है. हम जनगणना करवाकर भारतीय और घुसपैठिए का पता करेंगे.

रेड्डी के बयान को एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने दुर्भाग्यपूर्ण बताया है.

ओवैसी ने कहा कि ‘वो बताएं कि पिछले पांच साल में एआईए, इंटेलिजेंस ब्यूरो और रॉ ने ऐसी कितने इनपुट भेजे हैं, जिनके आधार पर गृह मंत्रालय इस निष्कर्ष पर पहुंचे कि हैदराबाद आतंकियों के लिए महफूज़ ठिकाना बन चुका है.’

उन्होंने कहा, ‘गृह राज्य मंत्री का बयान साफ ज़ाहिर करता है कि वो हैदराबाद और तेलंगाना से कितनी नफरत करते हैं. मुख्यमंत्री केसीआर की कोशिशों से कई बड़ी कंपनियां यहां निवेश कर रही हैं और शहर विकास की राह पर है लेकिन इन लोगों से राज्य की ये तरक्की देखी नहीं जा रही है.’


ताज़ा ख़बरें