केरल से पानी लेने को तैयार तमिलनाडु सरकार


Tamil Nadu government ready to take water from Kerala

 

तमिलनाडु ने केरल से पानी लेने के केरल सरकार के प्रस्ताव को स्वीकार्य कर लिया है. केरल सरकार ने तमिलनाडु में उत्पन्न हुई जलसंकट को देखते हुए 20 लाख लीटर पानी देने का प्रस्ताव दिया है.

इंडिया टूडे की रिपोर्ट के मुताबिक केरल से पानी लेने का फैसला तमिलनाडु के मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया है. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ई के पलानीस्वामी ने कहा है, “हमने केरल से पानी लेने का फैसला लिया है. हम पिनराई विजयन के बहुत आभारी है. यह बहुत ही बेहतर होगा अगर वो हमें प्रतिदिन 20 लाख लीटर पानी दे सकते हैं तो.”

इससे पहले केरल सरकार के पानी देने के ऑफर को तमिलनाडु सरकार ने ठुकरा दिया था.

केरल की सरकार ने तमिलनाडु को पानी की किल्लत से निपटने के लिए ट्रेन से पानी भेजने का प्रस्ताव दिया है. चेन्नई सहित तमिलनाडु के कई हिस्सों में पानी की किल्लत हो गई है.

लंबे समय से बारिश नहीं होने की वजह से तमिलनाडु के बड़े भू-भाग में पानी की किल्लत को देखते हुए केरल की सरकार ने यह ऑफर दिया है. रिपोर्ट के मुताबिक चेन्नई के ज्यादातर इलाकों में पानी के जलस्रोत खत्म हो गए हैं और खेती प्रभातिव हुई है.

वहीं दूसरी ओर मॉनसून में देरी के बावजूद केरल में पानी के भंडारण की स्थिति बेहतर बनी हुई है.


ताज़ा ख़बरें