विश्व कप के बाद टी20 श्रृंखला से क्रिकेट के मैदान पर लौटेगी टीम इंडिया
Twitter
विश्व कप 2019 के बाद पहली बार टीम इंडिया अपने क्रिकेट अभियान की शुरुआत वेस्ट इंडीज दौरे के साथ पहला टी-20 मैच तीन अगस्त को खेलकर करेगी.
दौरे से पहले ही कप्तान कोहली ने कहा था कि वेस्ट इंडीज दौरे पर नए खिलाड़ियों को परखना है.
श्रेयस अय्यर और मनीष पांडे के लिए यह दौरा अहम होगा जिनका मकसद अपनी उपयोगिता साबित करना होगा. मनीष पांडे और श्रेयस अय्यर दोनों खिलाड़ियों ने भारत के लिए आखिरी मैच साल 2018 में खेला था.
भारत के पास चुनौती मध्यक्रम की गुत्थी को सुलझाने की होगी. पांडे और अय्यर वेस्ट इंडीज दौरे पर गई भारत ए टीम का हिस्सा थे और दोनों ने अच्छी पारियां खेल चुके हैं. इससे पहले विश्व कप 2019 में भारतीय टीम का मिडिल ऑर्डर बुरी तरह फ्लॉप रहा था.
स्पिन गेंदबाज वाशिंगटन सुंदर और तेज गेंदबाज खलील अहमद भी टीम इंडिया में वापसी कर रहे हैं वहीं नवदीप सैनी और दीपक चाहर को पहली बार टीम इंडिया का टिकेट मिला है.
रोहित शर्मा और शिखर धवन मिलकर एक बार फिर पारी का आगाज करने के लिए तैयार हैं जबकि केएल राहुल चौथे नम्बर पर उतरना तय है.
विश्व कप में पांच शतक समेत सर्वाधिक रन बनाने वाले रोहित उस लय को कायम रखना चाहेंगे. कप्तान कोहली के साथ मतभेदों की खबरों के बीच उनका फोकस क्रिकेट पर रहेगा.
इस दौरे से ऋषभ पंत पर अधिक जिम्मेदारी होगी क्योंकि महेंद्र सिंह धोनी पूरे दौरे के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे.
दूसरी ओर टी-20 क्रिकेट वेस्ट इंडीज टीम में किरॉन पोलार्ड और स्पिनर सुनील नारायण की वापसी हुई है. चोटिल आंद्रे रसेल की जगह अब जेसन मोहम्मद को शामिल किया गया है.
वेस्ट इंडीज कोच फ्लायड रीफर ने कहा , “यह युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का अच्छा मिश्रण है.यहां काफी रोमांचक मैच होंगे और दर्शकों को पूरा मनोरंजन मिलेगा.”