किम के सौतेले भाई की हत्या की संदिग्ध महिला ने कुछ आरोप स्वीकार किए


the alleged murder of kim jong un's brother accept some alligation

 

किम जोंग उन के सौतेले भाई की हत्या के मामले में आरोपी महिला ने कुछ कम गंभीर आरोप स्वीकार कर लिए हैं. आरोप स्वीकार कर लेने के बाद इस वियतनामी महिला के जल्द रिहा होने की उम्मीद की जा रही है.

इससे पहले इसी मामले में उसकी सह आरोपी इंडोनेशियाई महिला को बीते महीने रिहा कर दिया गया था. इसके बाद दोआन थी हुओंग नाम की महिला ने खुशी जताई.

इन दोनों महिलाओं पर साल 2017 में कुआलालाम्पुर हवाईअड्डे पर किम जोंग नाम को नर्व एजेंट (जहर) देने का आरोप है. इसके बाद किम जोंग नाम की मौत हो गई थी.

उसके वकील सलीम बशीर ने शाह आलम हाई कोर्ट के बाहर पत्रकारों से बातचीत में इस बात की जानकारी दी. वकील ने बताया कि 30 वर्षीय महिला पर हत्या के बजाय खतरनाक हथियारों से नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया गया जिसे उसने स्वीकार कर लिया.

इस जुर्म के तहत उसे अधिकतम 10 साल की जेल की सजा हो सकती है, लेकिन वकील ने कहा कि उसे कम सजा मिल सकती है.


ताज़ा ख़बरें