सऊदी अरब को हथियारों की बिक्री पर रोक लगाने के प्रयास पर ट्रम्प ने वीटो किया


President Trump asked progressive women MPs to leave the US

 

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प ने सऊदी अरब को अरबों डॉलर के हथियारों की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने के लिए संसद में पेश किए गए तीन प्रस्तावों पर वीटो कर दिया है. सदन के अध्यक्ष ने सऊदी अरब के असंतुष्ट पत्रकार जमाल खशोगी की हत्या करने समेत ‘भयानक उल्लंघनों’ की अनदेखी करने वाले इस कदम की आलोचना की है.

राष्ट्रपति ट्रम्प ने अपने बुधवार के फैसले का बचाव करते हुए कहा, ये प्रस्ताव- एस जे रेज 36, 37 और 38 अमेरिका की वैश्विक प्रतिस्पर्धा को कमजोर करेगा और हमारे सहयोगियों तथा साझेदारों के साथ अहम रिश्तों को नुकसान पहुंचाएगा.

सदन की अध्यक्ष नैंसी पेलोसी ने एक बयान में कहा, “यह आश्चर्यजनक है कि राष्ट्रपति ने ना केवल सऊदी अरब की भयावह करतूतों पर आंखें मूंद लेने का फैसला किया है, जिसमें जमाल खशोगी की हत्या जैसे क्रूर अत्याचार भी शामिल है, बल्कि उससे भी एक कदम आगे जाकर उसे और अधिक हथियारों की बिक्री की अनुमति देने का फैसला किया है, जिसका इस्तेमाल वह अब दुनिया भर में और अधिक मानवाधिकारों का उल्लंघन करने में करेगा.”

उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति ने अपने शर्मनाक वीटो से द्विदलीय, द्विसदनीय कांग्रेस की राय को कुचलने का काम किया है, जो यमन में भीषण संघर्ष में उनके प्रशासन की भागीदारी को दर्शाता है, जो दुनिया की अंतरात्मा पर एक धब्बा है.

पेलोसी ने कहा कि कांग्रेस निगरानी करने की अपनी जिम्मेदारी को निभाना जारी रखेगी.

पेलोसी ने कहा, “हम यमन में संघर्ष के शांतिपूर्ण, स्थाई राजनीतिक समाधान को आगे बढ़ाने और वहां के विनाशकारी मानवीय संकट को समाप्त करने के लिए काम करना जारी रखेंगे.”


ताज़ा ख़बरें