मोर्सी की मृत्यु के राजनीतिकरण की कोशिश कर रहा है संयुक्त राष्ट्र: मिस्र
मिस्र ने बुधवार को आरोप लगाया कि संयुक्त राष्ट्र ने लोकतांत्रिक ढंग से निर्वाचित देश के पहले राष्ट्रपति मोहम्मद मोर्सी की मौत की ‘स्वतंत्र जांच’ की मांग कर इस मामले के ‘राजनीतिकरण’ का प्रयास किया है.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अहमद हफीज ने कहा कि वह संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार उच्चायुक्त रूपर्ट कोलविले की इस आह्वान की ‘कड़े शब्दों में’ निंदा करते हैं.
मुर्सी की सोमवार को एक अदालत में सुनवाई के दौरान मृत्यु हो गई थी.
हफीज ने कहा कि यह, “एक प्राकृतिक मौत के मामले का जानबूझ कर राजनीतिकरण करने की कोशिश है.”
कोलविले ने मंगलवार को एक जांच की बात कहते हुए कहा था कि उनकी मौत में बीते छह साल हिरासत में रहने की क्या भूमिका है, इसका पता लगाने के लिए जांच की जानी चाहिए.