यूएन ने कश्मीर के घटनाक्रम पर चिंता जताई
कश्मीर में चल रहे घटनाक्रम पर संयुक्त राष्ट्र(यूएन) ने चिंता जताई है. यूएन मानवाधिकार उच्चायोग के प्रवक्ता रुपर्ट कॉवेल ने कश्मीर के हालात पर ‘गहरी चिंता’ जताते हुए कहा कि इससे ‘मानवाधिकार की स्थिति और बिगड़ेगी.’
रुपर्ट कॉवेल ने ट्विटर पर एक बयान जारी कर कहा, “भारत प्रशासित कश्मीर पर हाल में लगाए गए पाबंदियों से मानव अधिकार की स्थिति खराब होगी जिसकी वजह से हम गहरी चिंता में हैं.”
कॉवेल ने कश्मीर में दूरसंचार सेवाओं को प्रतिबंधित करने, नेताओं को हिरासत में लेने और राजनीतिक रूप से इकट्ठा होने पर प्रतिबंध लगाने पर चिंता व्यक्त की है.
संसद ने 6 अगस्त को जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा संबंधी अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को समाप्त करने के प्रस्ताव संबंधी संकल्प और जम्मू कश्मीर को दो केंद्र शासित प्रदेशों जम्मू कश्मीर तथा लद्दाख में विभाजित करने वाले विधेयक को मंजूरी दे दी .