अमेरिका में टी-20 लीग शुरू होने से पहले ही मुकदमेबाजी में उलझी
अमेरिका में पहली पेशेवर टी-20 क्रिकेट लीग कानूनी दांव-पेंच में फंसती नजर आ रही है. बीते महीने यूएसए क्रिकेट ने खुलासा किया था कि अमेरिकन क्रिकेट इंटरप्राइजेज (एसीई) को अमेरिका में पेशेवर क्रिकेट के विकास के लिए रणनीतिक साझीदार चुन लिया गया है.
लेकिन इस साझेदारी को अब ग्रहण लगता हुआ नजर आ रहा है. दरअसल अमेरिकन क्रिकेट प्रीमियर लीग (एसीपीएल) ने हाल ही में यूएएस क्रिकेट और आईसीसी के खिलाफ एक मुकदमा दायर किया है.
इस याचिका में एसीपीएल ने कहा है कि इस करार के लिए लगाई गई बोली में घोर अनियमितताएं हुई हैं.
अमेरिकन क्रिकेट प्रीमियर लीग ने भी इस बोली में हिस्सेदारी की थी, लेकिन वो सफल नहीं हो सकी थी. इसके प्रमुख ग्लोबल स्पोर्टस वेंचर के जय पांड्या हैं. पांड्या कैरेबियन प्रीमियर लीग की फ्रैंचाइज सेंट लूसिया स्टार्स के मालिक भी हैं.
उधर करार में सफल होने वाली अमेरिकन क्रिकेट इंटरप्राइजेज की देखरेख विलो टीवी के संस्थापक, सत्यान गजवानी और टाइम्स ग्रुप के विनीत जैन कर रहे हैं.
इस बोली के बाद अमेरिका में क्रिकेट के विकास के लिए दीर्घकालीन समझौता हुआ था. इसमें 100 करोड़ डॉलर निवेश होना था. इसके परिणामस्वरूप अमेरिका में बड़े पैमाने पर क्रिकेट के लिए आधारभूत सुविधाओं का विकास होना था. लेकिन इस मुकदमे के बाद ये सब योजनाएं अधर में लटक गई हैं.
एसीपीएल की ओर से दाखिल याचिका में कहा गया है कि इस करार के दौरान तमाम तरह से नियमों की अनदेखी की गई है और फेडरल कानून की अवहेलना भी हुई है.
दूसरी ओर यूएसए क्रिकेट के प्रोजेक्ट मैनेजर इरिक पार्थन ने कहा था कि संस्था पूरी ताकत के साथ अपना बचाव करेगी.
उन्होंने कहा, बोली गंवाने वाले लोगों ने आधारहीन दावे किए हैं, इससे यूएसए क्रिकेट को काफी निराशा हुई है.
पार्थन ने बताया कि यूएसए क्रिकेट अमेरिका में पेशेवर लीग शुरू करने जा रहा है, जिसे पूरी दुनिया से बड़े पैमाने पर समर्थन मिल रहा है.