निलंबित पंड्या, राहुल की जगह शुभमन गिल और विजय शंकर टीम में शामिल
एक निजी टीवी कार्यक्रम में महिलाओं पर कथित टिपण्णी की मामले बीसीसीआई की जाँच आयोग का सामना कर रहे हार्दिक पंड्या और केएल राहुल को ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड टूर से जाँच पूरी होने तक निलंबित किया गया है. ऐसे में इन दोनों खिलाड़ियों की जगह शुभमन गिल और विजय शंकर को भारतीय टीम में शामिल किया गया है.
यह जानकारी बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी उन्होंने बताया की शुभमन गिल और विजय शंकर को शामिल करने का सुझाव चयनकर्ताओं ने दिया है.
विजय शंकर फिलहाल दूसरे एक दिवासीय से पहले टीम इंडिया में शामिल होंगे जो की एडिलेड में खेला जायेगा. जबकी शुभमन गिल ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया में शामिल नहीं होंगे वह सीधे न्यूज़ीलैंड सीरीज में शामिल होंगे. भारत को न्यूज़ीलैंड में पांच वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है.
यह पहला मौका है जब इस 19 वर्षीय खिलाड़ी शुभमन गिल को भारतीय टीम में शामिल किया गया है. शुभमन गिल ने पंजाब की ओर से रणजी खेलते हुए दस पारियों में 790 रन बनाये हैं, लगभग 98 की औसत से. जिसमें उन्होंने दो शतक और पांच अर्धशतक बनाये हैं. इससे पहले शुभमन गिल इंडिया ऐ के लिए न्यूज़ीलैंड का दौरा कर चुके है.
यह दूसरा मौका है जब विजय शंकर को निदाहस ट्राफी मार्च 2018 के बाद टीम इंडिया में जगह बनाने का मौका मिला है. चयनकर्ताओं के लिए हार्दिक पंड्या की जगह विजय शंकर को लेने का फैसला मुश्किल भरा नहीं था. तमिलनाडु के इस ऑलराउंडर ने 2018 में हुए इंडिया ऐ टूर में सबसे ज्यादा रन बनाये हैं.
शंकर एक फिनिशर के तौर पर भी जाने जाते हैं, उन्होंने तीन मैचों में 94 की औसत से 188 रन बनाये हैं.