विराट कोहली विश्व के सर्वाधिक कमाई करने वाले खिलाड़ियों की सूची में


virat kohli is the only indian in world's highest paid atheletes list

 

फोर्ब्स ने विश्व में सर्वाधिक कमाई करने वाले खिलाड़ियों की सूची जारी की है. इस सूची में क्रिकेटर विराट कोहली एकमात्र भारतीय हैं. विराट की सालाना कमाई 173 करोड़ रुपये से ज्यादा है.

हालांकि, भारतीय कप्तान विराट इस सूची में 17 पायदान खिसक कर 100वें स्थान पर हैं. पिछले साल विराट इस सूची में 83वें स्थान पर थे.

इस सूची में बार्सिलोना और अर्जेंटीना के फुटबॉल स्टार लियोनेल मेस्सी शिर्ष पर है.

फोर्ब्स ने अपनी सूची मंगलवार को जारी की. इसके अनुसार कोहली को विज्ञापनों से 145 करोड़ से ज्यादा की कमाई होती है. इसके अलावा वेतन और जीत से मिलने वाली राशि से 27 करोड़ से ज्यादा की कमाई होती है. हालांकि, विज्ञापन से उनकी कमाई में 6 करोड़ 90 लाख से ज्यादा का इजाफा हुआ है.

अर्जेंटीना के स्टार खिलाड़ी मेस्सी की वेतन और विज्ञापन से कुल कमाई 881 करोड़ से ज्यादा है.

मेस्सी के बाद पुर्तगाल के फुटबालर क्रिस्टियानो रोनाल्डो दूसरे पायदान पर है. इनकी कुल कमाई 756 करोड़ से ज्यादा है.

इस सूची में टॉप 10 खिलाड़ी हैं –

1. लियोनेल मेस्सी
2. क्रिस्टियानो रोनाल्डो
3. कोनोर मेकग्रेगर
4. नेमार
5. लेब्रोन जेम्स
6. रोजर फेडरर
7. स्टेफेन करी
8. मैट रेयान
9. मैथ्यू स्टेफोर्ड
10. केविन ड्यूरेंट

मेस्सी ने सूची में संन्यास ले चुके मुक्केबाज फ्लॉयड मेवेदर को शीर्ष से हटाकर यह स्थान प्राप्त की है.


खेल-कूद