विराट और रोहित के बीच दरार की बात बेबुनियाद : रवि शास्त्री
रवि शास्त्री ने विराट कोहली और रोहित शर्मा के बीच दरार की बात को बेबुनियाद बताया है. विश्व कप 2019 के सेमी फाइनल में मिली हार के बाद भारतीय टीम का वेस्ट इंडीज दौरा तीन अगस्त से शुरू होने वाला है. टीम के रवाना होने से पहले भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और हेड कोच रवि शास्त्री ने मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस की.
विराट कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रोहित शर्मा और उनके बीच चल रहे तनाव को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि ड्रेसिंग रूम के अंदर का माहौल मैच को जीतने के लिए काफी महत्वपूर्ण है, अगर ड्रेसिंग रूम के अंदर माहौल खराब होता तो हमारे खेल का प्रदर्शन इतना बेहतर न होता.
विराट कोहली ने आगे कहा कि रोहित शर्मा के साथ अनबन की खबरों को उन्होंने भी सुना है. अगर यह बात सच होती तो हम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते.
रवि शास्त्री ने कहा कि अगर दरार या विभाजन की बात सच होती तो कोई भी खिलाड़ी तीनों फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन नहीं कर पाता, इसलिए यह सारी बातें बकवास हैं.
वेस्ट इंडीज में दोनों टीमें तीन टी-20, दो एकदिवसीय और दो टेस्ट मैच खेलने वाली हैं.
संबंधित खबरें: सुनील गावसकर ने वेस्ट इंडीज दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के चयन पर उठाए सवाल