IPL: तैयार हो जाइए फटाफट क्रिकेट के रोमांच के लिए


vivo indian premier league 12

  Twitter

विवो आईपीएल के 12 वें संस्करण का आगाज 23 मार्च (शनिवार) से शुरू होने जा रहा है. लगातार दूसरी बार स्टार इंडिया नेटवर्क इसका प्रसारण करने जा रहा है. ऐसे में उम्मीद यही की जा रही है कि इस बार आपीएल पिछली बार से भी ज्यादा बड़ा होगा. हर बार की तरह इस बार भी आईपीएल कई भाषाओं में प्रसारित होगा. इसके साथ – साथ डिजिटल माध्यम से भी आईपीएल का प्रसारण होगा.

विवो आईपीएल का प्रसारण हिंदी, अंग्रेजी के अलावा तमिल, तेलेगु, कन्नडा और बंगाली में होगा. आईपीएल की शुरुआत और समापन के साथ रविवार को होने वाले मैचों का प्रसारण मराठी और मलयालम भाषा में स्टार इंडिया नेटवर्क के द्वारा होगा.

विवो आईपीएल के लिए इस बार कुल 18 आयोजकों ने भाग लिया. हॉटस्टार के लिए आठ और स्टार इंडिया का ओटीटी प्लेटफार्म है.

इस बार स्टार इंडिया नेटवर्क विज्ञापनों से आईपीएल में  2200 करोड़ की कमाई करने वाला है. ब्रॉडकास्टर अपने 95% विज्ञापन सुची पहले ही बेच चुका है. पिछली बार स्टार इंडिया ने विज्ञापनों से 2000 करोड़ रुपय की कमाई की थी.

प्रायोजकों की सूची-

टीवी – फोन पे, कोक, ऐशियन पेंटस, मारुती सुजुकी, ड्रीम 11, मेक माय ट्रिप, स्विगी, वोल्टास, एमारएफ, बिग बाजार, सैमसंग, पालीकैब, ओप्पो, विवो, ब्य्ज्युस, मोंड़ेलेज, मोबाइल प्रीमियर लीग और विमल.

हॉटस्टार – अमेजोन पे, ड्रीम 11, कोका-कोला, फ्लिप्कार्ट, मधुरा गारमेंट्स, मारुती सुजुकी


खेल-कूद