फोगाट और पूनिया को राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार देने की सिफारिश
महिला पहलवान विनेश फोगाट.
रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (डब्लूएफआई) ने राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार के लिए विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया के नाम की सिफारिश की है.
डब्लूएफआई ने अर्जुन पुरस्कार के लिए राहुल अवारे, हरप्रीत सिंह, दिव्या काकरान और पूजा ढांडा के नामों की सिफारिश की है. जबकि द्रोणाचार्य पुरस्कार के लिए वीरेंद्र कुमार, सुजीत मान, नरेंद्र कुमार और विक्रम कुमार के नामों की सिफारिश की गई है.
इसी के साथ फेडरेशन ने ध्यानचंद पुरस्कार के लिए भीम सिंह और जय प्रकाश के नामों की भी सिफारिश की गई है.
हाल ही में चीन शियान शहर में चल रही एशियन कुश्ती चैंपियनशिप में पुरुष वर्ग में फ्री स्टाइल कुश्ती में 65 भारवर्ग में बजंरग पूनिया ने गोल्ड मेडल जीता तो वहीं महिला वर्ग में फ्री स्टाइल कुश्ती में 53 भार वर्ग में विनेश फौगाट ने कांस्य पदक जीता था. जिसके बाद खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने के लिए अब फेडरेशन ने इन नामों की सिफारिश की है.