क्या कहते हैं विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के नियम ?


What is the rule of world test championship?

  Twitter

आईसीसी के कई साल की मेहनत और प्रयासों के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप की इस साल अगस्त के महीने में शुरुआत होगी. वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के तहत खेला जाने वाला हर टेस्ट कुल अंक तालिका पर निर्भर करेगा.

कब होगी शुरुआत ?

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एजबेस्टन में एक से पांच अगस्त तक होने वाले एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच के साथ इस चैम्पियनशिप की शुरुआत होगी. पहली विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप लगभग दो साल तक चलेगी, जिसका समापन जून 2021 को इंग्लैंड के लॉर्ड्स मैदान में होगा.

कौन-कौन खेलेगा ?

वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में टेस्ट मैच खेलने वाली टॉप नौ टीमें हिस्सा लेंगी जिसमें – ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, भारत, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका, श्रीलंका और वेस्ट इंडीज शामिल हैं. जिम्बाब्वे, अफगानिस्तान और आयरलैंड को इसमें शामिल नहीं किया गया है.

कैसे होगा विजेता का फैसला ?

टीमों के होने वाले प्रत्येक मैच के आधार पर अंक दिए जाएंगे और दो साल के चक्र के बाद जो दो टीमें  शीर्ष पर रहेंगी वो विजेता का निर्धारण करने के लिए पांच दिवसीय मैच खेलेंगी. अगर फाइनल मैच ड्रॉ या टाई हुआ तो अंक तालिका में शीर्ष में रहने वाली टीम को विजेता घोषित कर दिया जाएगा.

क्या हर टेस्ट मैच होगा चैम्पियनशिप में ?

ऐसा बिलकुल भी नहीं है कि हर टेस्ट मैच आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप में आएगा. टीमें सामान्य रूप से द्विपक्षीय शृंखला खेलना जारी रखेंगी. इसलिए एशेज और बॉर्डर-गावसकर ट्रॉफी जैसे प्रसिद्ध पुरस्कार अभी भी शामिल होंगे. वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप अंक प्रणाली में इन प्रमुख प्रतिद्वंदियों के पूरक के लिए डिजाइन किया गया है. जिससे उम्मीद है कि वे अन्य श्रृंखलाओं के लिए अधिक उत्साह पैदा करेंगी.

क्या हर टीम एक दूसरे के साथ खेलेंगी ?

टेस्ट चैम्पियनशिप खेलने वाली सभी नौ टीमें टेस्ट मैच के अलावा टी-20 और एक दिवसीय मैच भी खेलती है. ऐसे में यह कतई मुमकिन नहीं हैं की सभी नौ टीम एक दूसरे के साथ टेस्ट मैच खेलें.

इसके अलावा, प्रत्येक टीम दो साल के चक्र के दौरान छह सीरीज खेलेगी, तीन घर में और तीन घर से बाहर.

क्या सभी श्रृंखलाओं में समान टेस्ट मैच होंगे ?

शृंखला में दो, तीन, चार या पांच मैच शामिल हो सकते हैं. दो देश आपसी सहमति से तय करेंगे कि वे कितने टेस्ट मैचों की शृंखला खेलेंगे.

कैसे काम करेगी अंक तालिका ?

टेस्ट चैम्पियनशिप में खेले जाने वाली प्रत्येक श्रृंखला कुल 120 अंक की होगी और मैचों की संख्या के आधार पर अंक बांटे जाएंगे. उदहारण के लिए दो टेस्ट मैचों की शृंखला में एक जीत 60 अंक के बराबर होगी. वहीं तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला की एक जीत 40 अंक के बराबर होगी.

टेस्ट मैच के टाई होने पर श्रृंखला के कुल मैच की संख्या के आधार पर जीत के आधे अंक से सम्मानित किया जाएगा. लेकिन ड्रॉ होने पर दोनों टीमों को एक-तिहाई अंक दे दिए जाएंगे.

क्या क्रिकेट के अन्य प्रारूपों में भी होगा लागू ?

वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के तहत एक दिवसीय क्रिकेट में भी अगले साल आईसीसी सुपर लीग का शुभारंभ होगा, जो 2023 विश कप के लिए योग्यता प्रक्रिया के भाग के रूप में कार्य करेगी.

आईसीसी सुपर लीग में हर टीम दो साल के चक्र में चार सीरीज खेलेगी जिसमें दो सीरीज घर और दो सीरीज घर के बाहर खेली जाएंगी. हर सीरीज में केवल तीन मैच ही खेले जाएंगे.


Big News