मेरे बच्चे अगर एलजीबीटी समुदाय के सदस्य हुए तो पूरा सपोर्ट करूंगा: प्रिंस विलियम
प्रिंस विलियम ने हाल ही में एक इवेंट के दौरान कहा कि अगर उनके बच्चे गे, लेस्बियन या एलजीबीटीक्यूआईए समुदाय के किसी भी सदस्य के रूप में सामने आते हैं तो वो उनका समर्थन करेंगे.
ड्यूक ऑफ कैंब्रिज ने हाल ही में एकेटी के एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया, जहां उन्होंने एलजीबीटी युवाओं की मदद के लिए चैरिटी करने की बात कही.
इवेंट के दौरान प्रिंस विलियम से पूछा गया कि अगर उन्हें पता चलता है कि उनका कोई बच्चा एलजीबीटी समुदाय से है तो वो क्या करेंगे.
इस पर विलियम ने जवाब दिया कि अगर ऐसा होता है तो वो अपने बच्चे का पूरा साथ देंगे. मगर साथ ही उन्हें बच्चों के साथ भेदभाव होने का भी डर रहेगा.
दरअसल एक ग्रुप डिस्कशन के दौरान एक गे व्यक्ति ने विलियम से यह प्रश्न किया कि आपकी उस समय क्या प्रतिक्रिया होगी जब उनका अपना बच्चा यह कहता है कि वो कोई गे या लेस्बियन है.
उन्होंने आगे कहा, “मैं उनके समलैंगिक होने की वजह से परेशान नहीं होऊंगा बल्कि मैं इस बात को लेकर चिंतित हो जाऊंगा कि यह जानने के बाद कोई क्या प्रतिक्रिया देगा. इसे कैसे लिया जाएगा और फिर इसका दबाव बच्चों पर पड़ेगा.
उन्होंने आगे कहा, “वो जो भी निर्णय लेंगे मैं उसका पूरा समर्थन करता हूं, लेकिन मुझे एक पिता के नजरिए से यह बात चिंतित करती है कि उनके बारे में जानने के बाद उन्हें किस तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा. कैसे अपमान और घृणा भरे शब्द सुनने पड़ेंगेॉ. उत्पीड़न और भेदभाव झेलने पड़ सकते हैं.
ब्रिटेन की रॉयल फैमिली से प्रिंस विलियम पहले ऐसे सदस्य हैं जिन्होंने किसी गे मैगजीन के कवर फोटो के लिए तस्वीर खिंचवाई है. उन्होंने 2016 में यह शूट करवाया था.