ट्रंप को आपत्तिजनक इशारा करने वाली महिला ने चुनाव जीता
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप की कार की तरफ आपत्तिजनक इशारा करने पर अपनी नौकरी गंवाने वाली अमेरिकी महिला ने वर्जीनिया काउंटी बोर्ड ऑफ सुपरवाइजर्स चुनाव में एक सीट जीत ली है.
चुनाव अधिकारियों के मुताबिक 99 प्रतिशत मतों की गिनती के बात डेमोक्रेट जूली ब्रिस्कमैन 52 प्रतिशत मतों के साथ अपनी प्रतिद्वंदी रिपब्लिकन सुजाने वोल्पे से आगे चल रही हैं.
जूली ब्रिस्कमैन का कहना है कि उनका एक महत्वपूर्ण लक्ष्य शासन व्यवस्था में पारदर्शिता लाना है.
जूली ब्रिस्कमैन ने अक्टूबर 2017 में ट्रंप के काफिले की तरफ आपत्तिजनक इशारा किया था. उस समय वे खुद भी साइकल चला रही थीं. ऐसा करते हुए उनकी फोटो खींची गई थी. फोटो के वायरल होने के बाद उन्हें नौकरी से निकाल दिया गया था.
नौकरी से निकाले जाने के खिलाफ उन्होंने मुकदमा दायर किया था. वे बर्खास्तगी का दावा तो जीत गई थीं लेकिन गलत तरीके से नौकरी से निकाले जाने के खिलाफ उनका मुकदमा खारिज हो गया था.