‘सबरीमला मंदिर में प्रवेश करने की वजह’ से सास ने की मारपीट


women who entered sabrimala mandir attacked by her mother-in-law

 

सबरीमला मंदिर में प्रवेश करने वाली महिला कनक दुर्गा ने अपनी सास पर उन्हें मारने-पीटने का आरोप लगाया है. इस मामले में महिला ने अपने ससुराल वालों के खिलाफ घरेलू हिंसा की शिकायत दर्ज कराई है.

कनक दुर्गा ने आरोप लगाया है कि उसके साथ मारपीट की वजह परंपराओं को तोड़कर सबरीमला मंदिर में प्रवेश करना है.

पिछले दिनों कनक दुर्गा और बिंदु अम्मिनी ने सबरीमला में भगवान अयप्पा के दर्शन को लेकर महिलाओं के खिलाफ सदियों से चली रही परंपरा को तोड़ते हुए प्रवेश किया था. परंपराओं के मुताबिक यहां मासिक धर्म वाली महिलाओं का प्रवेश वर्जित है.

सबरीमला मंदिर में भगवान अयप्पा के दर्शन के बाद 44 वर्षीय कनक दुर्गा सुरक्षा कारणों से पिछले दो हफ्ते से छिपी हुईं थी. 15 जनवरी की सुबह ही पेरिनथलमन्ना में अपने घर वो पहुंची.

पुलिस के मुताबिक घर में घुसने के साथ ही कनक दुर्गा की अपनी ससुराल वालों से बहस हो गई. वो मंदिर में उसके प्रवेश का जोरदार विरोध कर रहे थे.

पुलिस ने बताया है कि उनकी सास ने लकड़ी के फट्टे से कथित तौर पर उन पर हमला किया है. कनक दुर्गा के सिर में चोट आई है और मल्लपुरम जिले के एक सरकारी अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया है.

कनक दुर्गा ने टीवी चैनलों को बताया, “मेरी सास ने लकड़ी के फट्टे से मुझे बुरी तरह पीटा.”

हालांकि उनकी बूढ़ी सास को भी अस्पताल में भर्ती कराया गया जिन्होंने बाद में आरोप लगाया कि कनक दुर्गा ने उनके साथ मारपीट की.

कनक दुर्गा के मंदिर प्रवेश को लेकर ससुराल वालों के साथ-साथ उसके मायके वाले भी विरोध कर रहे हैं.


Big News