विश्व कप: इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में जगह पक्की करने उतरेगा भारत


india-sets-target-of-two-sixty-nine-runs-for-west-indies

  Twitter

भारतीय टीम 29 जून को बर्मिंघम में होने वाले विश्व कप के हाई प्रोफाइल मुकाबले में मुश्किलों में घिरी मेजबान इंग्लैंड पर शानदार जीत के साथ शीर्ष पर पहुंचने पर नजर लगाए होगी.

अब तक छह मुकाबलों में भारतीय टीम को हार का मुंह नहीं देखना पड़ा है और विराट कोहली की टीम 11 अंक के साथ सेमीफाइनल में प्रवेश की ओर है लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ जीत से वह तालिका में शीर्ष स्थान को मजबूत करेगी. अगर भारत इसमें जीत जाता है तो मेजबान टीम के लिए टूर्नामेंट में रह पाना बहुत मुश्किल हो जाएगा.

टूर्नामेंट से पहले इंग्लैंड खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही थी लेकिन इयोन मोर्गन की टीम अहम मैचों लड़खड़ा गई, जिसके अब सात मैचों में आठ अंक हैं और वह टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर है.

यह दुखद होगा कि कप्तान मोर्गन, जॉस बटलर, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर जैसे खिलाड़ियों की मौजूदगी के बावजूद इंग्लैंड की हाल के वर्षों में सर्वश्रेष्ठ वनडे टीम को इस तरह विश्व कप से बाहर होना पड़े.

बर्मिंघम के एजबेस्टन में भारतीय दर्शकों की मौजूदगी दबाव में घिरी टीम को और परेशान करेगी. वहीं इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन और केविन पीटरसन पर जॉनी बेयरस्टो के बयान से भी दबाव काफी बढ़ गया है.

भारत और इंग्लैंड के बीच अभी तक विश्व कप में सात मुकाबले खेले गए हैं जिसमें दोनों टीमों ने तीन-तीन मुकाबले जीते हैं जबकि एक मैच ड्रा हुआ है. भारत के लिए इंग्लैंड को हराने का यह बेहतर समय है क्योंकि मेजबान टीम काफी दबाव में है.

इन परिस्थितियों में दो कलाई के स्पिनरों के साथ जसप्रीत बुमराह का सामना करना इंग्लैंड के लिए मुश्किलें पैदा कर सकता है.

तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने कहा है कि भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ ज्यादा रणनीति बनाने में नहीं लगी है.

दो मैचों में आठ विकेट लेने वाले शमी ने कहा, ‘‘ प्रतिद्वंद्वी टीम के बारे में सोचने के बजाय बेहतर यही है कि हम अपने प्रदर्शन पर ध्यान लगाएं. यदि हम अच्छा करते हैं तो हमें प्रतिद्वंद्वी के बारे में भी सोचने की जरूरत नहीं होगी.’’

भारत के लिए मध्यक्रम बल्लेबाजी अब भी चिंता का विषय है और चौथे नंबर पर विजय शंकर का प्रदर्शन निश्चित रूप से उन्हें कमजोर कड़ी बनाता है. टीम प्रबंधन ने अब तक ऋषभ पंत को मैदान में उतारने का संकेत नहीं दिए हैं.


Big News