जो टीम के लिए सही था धोनी ने वही किया: सचिन तेंदुलकर
Twitter
महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को बांग्लादेश के खिलाफ विश्व कप मुकाबले में महेंद्र सिंह धोनी की बल्लेबाजी में कुछ भी चीज गलत नहीं लगी जबकि उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में पूर्व भारतीय कप्तान की धीमी पारी की आलोचना की थी.
तेंदुलकर की ताजा राय कुछ दिन पहले पूर्व कप्तान की आलोचना से काफी अलग है जब उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ इसी तरह की पारी के लिए उनकी इच्छाशक्ति की कमी पर सवाल उठाए थे.
धोनी ने बांग्लादेश के खिलाफ 33 गेंद में 35 रन बनाए जिससे अंतिम 10 ओवरों में भारत ने केवल 63 रन जुटाए. प्रशंसकों ने सोशल मीडिया पर उनकी धीमी पारी की आलोचना की लेकिन तेंदुलकर ने कहा कि यह भारत के लिए अहम पारी थी.
तेंदुलकर ने कहा, “मुझे लगता है कि यह अहम पारी थी और उसने वही किया जो टीम के लिए सही था. अगर वह 50वें ओवर तक क्रीज पर रहता है तो वह उसके साथ खेल रहे दूसरे खिलाड़ी की मदद कर सकता है. उससे ऐसा करने की उम्मीद थी और उसने वही किया.”
भारत ने बांग्लादेश पर 28 रन की जीत से विश्व कप के सेमीफाइनल में प्रवेश किया और तेंदुलकर ने धोनी की टीम के प्रति प्रतिबद्धता की प्रशंसा की.
तेंदुलकर ने कहा, “उसके लिए यह टीम के प्रति प्रतिबद्धता है. जो भी समय की जरूरत होगी, उसे ऐसा ही करना चाहिए और धोनी ने वैसा ही किया.”
तेंदुलकर ने साउथम्पटन में अफगानिस्तान पर 11 रन की जीत के दौरान भारत के प्रदर्शन पर निराशा व्यक्त की थी. उन्होंने कहा था कि धोनी और केदार जाधव के बीच सकारात्मक इच्छाशक्ति की कमी दिखी थी.
उन्होंने कहा था, “मुझे थोड़ी निराशा हुई, यह थोड़ा बेहतर हो सकता था. मैं केदार और धोनी के बीच भागीदारी से खुश नहीं था, यह बहुत धीमी थी. हमने 34 ओवर तक स्पिनरों के खिलाफ बल्लेबाजी की और 119 रन जुटाए.”
उन्होंने कहा था, “हम इस दौरान बिलकुल भी सहज नहीं दिखे. इसमें सकारात्मक इच्छाशक्ति की कमी थी.”