विश्व कप: चोटिल धवन के कवर के रूप में भारतीय टीम से जुड़ेंगे ऋषभ पन्त


World Cup: Rishabh Pant joins Indian team as cover of injured Dhawan

  Twitter

युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को चोटिल शिखर धवन के कवर के रूप में भारत की विश्व कप टीम से जोड़ा गया है. लेकिन अपने साथी सलामी बल्लेबाज के पूरी तरह से बाहर नहीं होने तक उन्हें ड्रेसिंग रूम में जाने का मौका नहीं मिलेगा.

पंत का मूल टीम में नहीं चुना जाना चर्चा का विषय रहा था क्योंकि वह पिछले एक साल से शानदार फॉर्म में थे. वह 16 जून को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले बहुप्रतीक्षित मैच से पहले मैनचेस्टर में टीम से जुड़ेंगे.

इंग्लैंड दौरे पर आए बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘टीम प्रबंधन के आग्रह पर ऋषभ पंत को कवर के तौर पर भारत से बुलाया गया है. ’’

बाकी टूर्नामेंट में धवन की उपलब्धता को लेकर टीम प्रबंधन के अंतिम फैसला नहीं करने तक उन्हें विकल्प के तौर पर टीम से नहीं जोड़ा जाएगा.

पंत ने पिछले एक साल में प्रभावशाली प्रदर्शन किया है. उन्होंने इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया में टेस्ट मैचों में शतक भी लगाए.

बीसीसीआई सूत्रों से पता चला है कि 2015 विश्व कप में धवल कुलकर्णी की तरह पंत औपचारिक रूप से टीम का हिस्सा नहीं होंगे और मैच के दिन उन्हें ड्रेसिंग रूम में जाने का मौका नहीं मिलेगा.

उन्होंने कहा, ‘‘मैच के दिन  पंत को ड्रेसिंग रूम में आने का मौका नहीं मिलेगा. आईसीसी के भ्रष्टाचार रोधी नियमों के अनुसार सिर्फ चुने हुए खिलाड़ी ही टीम के साथ यात्रा कर सकते हैं और ड्रेसिंग रूम में जा सकते हैं.’’

सुनील गावस्कर सहित कई पूर्व खिलाड़ियों ने धवन के फिट नहीं हो पाने पर उनकी जगह पंत को टीम में शामिल करने की वकालत की थी. धवन बाएं हाथ के अंगूठे में चोट के कारण तीन मैचों से बाहर हो चुके हैं. वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतकीय पारी के दौरान चोटिल हो गए थे.


ताज़ा ख़बरें