विश्व कप: इंग्लैंड के खिलाफ एक अलग जर्सी में नजर आएगी टीम इंडिया
Twitter
30 जून को इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले मैच में भारतीय क्रिकेट टीम नारंगी और नीले रंग की जर्सी में खेलने उतरेगी.
आईसीसी के नियम के मुताबिक जब ऐसी दो टीम एक दूसरे से भिड़ेंगी जिनकी जर्सी का रंग लगभग एक जैसा होगा तक किसी एक टीम को अपनी जर्सी बदलनी पड़ेगी.
भारत और इंग्लैंड के बीच में होने वाले मैच में दोनों टीमों की जर्सी का रंग नीला है. ऐसे में भारतीय टीम वैकल्पिक जर्सी का इस्तेमाल करेगी. इस जर्सी में सामने का रंग नीला है और बाहों और पीछे के हिस्से का रंग नारंगी है.
टीम इंडिया की इस जर्सी पर कई राजनीतिक दलों ने ऐतराज किया है. कांग्रेस और समाजवादी पार्टी ने जर्सी में भगवा रंग इस्तेमाल किए जाने पर कहा है कि बीसीसीआई ने केंद्र सरकार को खुश करने के लिए ऐसा किया है.
वहीं बीजेपी की तरफ से इन आरोपों को खारिज कर दिया गया है. इस मामले पर आईसीसी का कहना है कि जर्सी के रंग का चयन उनकी तरफ से किया गया था और उसे बीसीसीआई को भेजा गया था.