आईटीसी को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने वाले वाई सी देवेश्वर का निधन


y c deveshwar died after long term disease

 

जाने माने उद्योगपति और आईटीसी कंपनी के चेयरमैन वाई.सी.देवेश्वर का संक्षिप्त बीमारी के बाद निधन हो गया. आईटीसी को एक सिगरेट बनाने वाली कंपनी से आगे बढ़ाकर रोजमर्रा के उपभोग की वस्तुयें बेचने वाली (एफएमसीजी) वैश्विक कंपनी बनाने में देवेश्वर का अहम योगदान रहा है.

देवेश्वर (72) का संक्षिप्त बीमारी के बाद गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया. उनके परिवार में पत्नी तथा एक बेटा और बेटी हैं. उन्हें सिगरेट बनाने वाली कंपनी आईटीसी को एफएमसीजी, होटल श्रंखला, आईटी समेत विभिन्न क्षेत्रों की अग्रणी कंपनी बनाने का श्रेय दिया जाता है. उन्होंने 2017 में कंपनी के चेयरमैन एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी का पद छोड़ा था. हालांकि, वह उसके बाद से समूह के गैर-कार्यकारी चेयरमैन बने हुए थे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया. मोदी ने कहा कि देवेश्वर का भारतीय उद्योग जगत में काफी बड़ा योगदान रहा है. अन्य कई नेताओं और उद्योगपतियों ने भी उनके देहांत पर शोक व्यक्त किया.

आईटीसी के प्रबंध निदेशक संजीव पुरी ने एक बयान में कहा, ‘‘आईटीसी के चेयरमैन वाई.सी.देवेश्वर के निधन पर हमें गहरा दुख पहुंचा है.’’ पुरी ने कहा कि देवेश्वर ने पूरे उत्साह से टिकाऊ और समावेशी विकास को आगे बढ़ाया तथा वृहत्तर सामाजिक मूल्य तैयार करने में अग्रणी भूमिका निभाई. इसी दृष्टिकोण ने आईटीसी को कारोबार के उस तरीके पर अग्रसर किया जो आज साठ लाख से अधिक लोगों के जीवनयापन में सहायक बना हुआ है.”

उन्होंने कहा, ‘‘उनके नेतृत्व ने आईटीसी को एफएमसीजी, होटल, पेपरबोर्ड एवं पेपर, पैकेजिंग, कृषि कारोबार आदि में अग्रणी भूमिका के साथ शानदार पोर्टफोलियो वाली विभिन्न क्षेत्रों में कारोबार करने वाली कंपनी बना दिया.’’

मोदी ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘श्री वाई.सी.देवेश्वर ने भारतीय उद्योग में मजबूत योगदान किया है. उनके प्रयासों ने आईटीसी को वैश्विक उपस्थिति वाली पेशेवर भारतीय कंपनी बनने में मदद की. शोक की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार, उनके दोस्तों और आईटीसी समूह के साथ हैं.’’

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने भी ट्वीट कर कहा, ‘‘आईटीसी के चेयरमैन योगी सी. देवेश्वर के निधन से आहत हूं. योगी ने एक कारोबारी पेशेवर एवं एक उद्यमी के तौर पर शानदार प्रदर्शन किया और अपनी कंपनी को नई उंचाइयों पर पहुंचाया. भगवान उनकी आत्मा को शांति दें और उनके परिजनों को यह नुकसान सहने की शक्ति दें.’’

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उन्हें कॉरपोरेट जगत का बड़ा व्यक्तित्व करार दिया. उन्होंने एक ट्वीट में कहा, ‘‘वाई.सी.देवेश्वर जी के निधन से दुखी हूं. वह कॉरपोरेट जगत के विशाल व्यक्तिक्व थे. मेरे पास उद्योग जगत के कप्तान होने के उनसे जुड़े कई अनुभव हैं. उनके परिवार, उनके सहकर्मियों और उनके प्रशंसकों को संवेदनाएं.’’


उद्योग/व्यापार