स्लोवाकिया की पहली महिला राष्ट्रपति के तौर पर जुजाना कैपुतोवा ने ली शपथ
spectator.sme.sk
जुजाना कैपुतोवा ने स्लोवाकिया की पहली महिला राष्ट्रपति के तौर 15 जून को शपथ ली है. भ्रष्टाचार विरोधी अभियान से उन्हें एक पहचान मिली है. कैपुतोवा को राष्ट्रपति चुनाव में 58 फीसदी वोट मिले थे जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी उच्च स्तरीय राजनयिक और सत्तासीन पार्टी के उम्मीदवार मारकोस सेफ़्कोविक को 42 प्रतिशत मत मिले थे.
गैर राजनीतिक पृष्ठभूमि से आनेवाली जुजाना कैपुतोवा ने अपने प्रचार अभियान के दौरान कहा था कि पत्रकार जैन कुसिऐक की हत्या की वजह से वह चुनाव मैदान में उतरी हैं. फरवरी 2018 में जैन कुसिऐक और उनकी मंगेतर की हत्या कर दी गई थी. वह सुनियोजित राजनैतिक हत्याओं पर रिपोर्टिंग के सिलसिले में तथ्य इकट्ठा कर रहे थे.
हत्या के बाद स्लोवाकिया में सत्तासीन वामपंथी पार्टी स्मेर के खिलाफ व्यापक विरोध प्रदर्शन हुआ था.
राष्ट्रपति चुनाव में हार के बावजूद स्मेर पार्टी की लोकप्रियता अब भी बनी हुई है लेकिन जुजाना कैपुतोवा की जीत विपक्षी उदारवादी गठबंधन के लिए साल 2020 में होने वाले आम चुनावों के लिए आशा लेकर आया है. गठबंधन ने राष्ट्रपति चुनाव में कैपुतोवा का समर्थन किया था.
कैपुतोवा ने शपथ लेने के दौरान कहा, “संविधान की नजर में सभी को सम्मान और स्वतंत्रता के साथ जीने का अधिकार है. किसी भी व्यक्ति के अधिकार से समझौता नहीं हो सकता है. कानून के सामने कोई भी बड़ा नहीं है चाहे वह कितना भी शक्तिशाली हो.”
यूरोप में राष्ट्रवादी और बहुसंख्यकवादी समर्थक पार्टियों का उभार बढ़ा है. इस मामले में उदारवादी गठबंधन समर्थित जुजाना कैपुतोवा की जीत अलग ट्रेंड को बताते हैं.
कैपुतोवा पहली बार एक लंबी कानूनी लड़ाई में जीत के बाद चर्चा में आईं थीं. उन्होंने 14 साल तक अपने शहर के अवैध कूड़े के लैंडफिल को हटाने के लिए कानूनी लड़ाई लड़ी थी.
स्लोवाकिया के राष्ट्रपति को प्रधानमंत्री की नियुक्ति के अधिकार के साथ-साथ वरिष्ठ अभियोजकों और न्यायाधीशों की नियुक्ति में विटो की शक्ति मिली हुई है.
45 साल साल की कैपुतोवा दो बच्चों की मां हैं. वो प्रोग्रेसिव स्लोवाकिया पार्टी की सदस्य हैं. संसद में इस पार्टी का कोई प्रतिनिधित्व नहीं है.