घट रही है गिद्धों की संख्या


 

किसानों, सफाई कर्मचारियों के सच्चे साथी हैं Vultures, जी हां गिद्ध। Natural Scavengers माने जाने वाले vultures का पर्यावरण और मिट्टी को साफ-सुथरा रखने में अहम योगदान है लेकिन चिंता की बात ये है कि मध्य प्रदेश इंदौर में इनकी संख्या में तेजी से कमी आ रही है। इसका खेती किसान या फिर हमारे पर्यावरण के लिए क्या मायने हैं देखिए इस रिपोर्ट में। मध्यप्रदेश के इंदौर से पुष्पेन्द्र वैद्य की रिपोर्ट।