कमला हैरिस हो सकती हैं पहली डेमोक्रेट अश्वेत महिला उम्मीदवार


भारतीय मूल की पहली सीनेटर कमला हैरिस ने राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी के लिए डेमोक्रेट पार्टी की ओर से अपनी दावेदारी पेश की है.

इसके साथ ही वो तुलसी गेबार्ड के बाद दावेदारी पेश करने वाली दूसरी महिला हो गई है. ओबामा के कार्यकाल के दौरान उन्हें ‘फीमेल ओबामा’ कह कर पुकारा जाता था. ओबामा ने उन्हें 2016 में अमेरिकी सीनेट सहित विभिन्न चुनावों में उतारा था.

2020 के राष्ट्रपति चुनाव का आगाज 3 फरवरी 2020 को आइओवा में होगा. जहां प्रथम प्राइमरी चुनाव होने का कार्यक्रम है.

कमला हैरिस ने तीन किताबें लिखी हैं – द ट्रुथ वी होल्ड्स, सुपरहीरोज आर एवरिवेयर और स्मार्ट ऑन क्राइम. ‘सुपरहीरोज आर एवरिवेयर’ बाल मनोविज्ञान पर लिखी एक सचित्र किताब है.

यह कमला हैरिस की बचपन की तस्वीर है जिसमें वो अपनी मां के साथ दिखाई पड़ रही हैं.

कमला हैरिस को अगर डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार मिलती है तो वो पहली अश्वेत महिला होंगी जो किसी बड़ी पार्टी के तरफ से नामित की जाएंगी.

इस तस्वीर में कमला हैरिस अपने पति डॉगलस एमहॉफ के साथ दिख रही है. अगर कमला हैरिस डेमोक्रेट पार्टी की उम्मीदवार चुनी जाती हैं और ट्रंप को 2020 के चुनाव में हराने में कामयाब होती हैं तो डॉगलस अमेरिका के इतिहास में पहले ऐसे पुरुष होंगे जिन्हें ‘फर्स्ट मैन’ का दर्जा प्राप्त होगा.


तस्वीरें