तस्वीरों में देखिए एशिया का दूसरा सबसे लंबा रेल-रोड पुल ‘बोगीबील ब्रिज’
असम में ब्रह्मपुत्र नदी पर देश के सबसे लंबे रेल सड़क बोगीबील पुल का उद्घाटन करने के बाद लोगों का अभिवादन करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी.ये पुल असम के डिब्रूगढ़ जिले में ब्रह्मपुत्र नदी के दक्षिण तट को अरुणाचल प्रदेश के सीमावर्ती सिलापाथर को जोड़ेगा.
डिब्रूगढ़ में एक प्रदर्शनी के दौरान बोगीबील ब्रिज के मॉडल को देखते हुए पीएम मोदी
राज्यपाल बीएल पुरोहित और मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल के साथ बोगीबील पुल का जाएज़ा लेते हुए पीएम मोदी.
प्रधानमंत्री ने इस दौरान तिनसुकिया-नाहरलगुन इंटरसिटी एक्सप्रेस को भी हरी झंडी दिखाई. यह ट्रेन बोगीबील पुल से सप्ताह में तीन दिन गुजरेगी.
भारत के सबसे लंबे रेल-रोड ब्रिज ‘बोगीबील ब्रिज’ का एक दृश्य. इस पुल की लंबाई 4.94 किमी है.
उद्घाटन से पहले बोगीबेल ब्रिज पुल का निरीक्षण करने आ रहे असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल का इंतजार करता सुरक्षाकर्मी.
देश के सबसे लंबे रेल पुल के निर्माण में इन श्रमिकों की अथक मेहनत लगी है.