मिलिए पहली ईरानी महिला बॉक्सर सदफ खादिम से


boxer sadaf khadem breaks a barrier for iranian women

सदफ खादिम रिंग में उतरने वाली पहली ईरानी महिला बॉक्सर बन गई हैं. उन्होंने फ्रांस में हुए एक बॉक्सिंग मुकाबले में शनिवार को अपने करियर का आगाज किया. दोहरी खुशी की बात यह रही कि वो इस मुकाबले में कामयाब भी रहीं.

सदफ ने तेहरान की पहाड़ियों पर दो साल तक गहन प्रशिक्षण लिया है. 2017 में किसी काम से ईरान गए ईरानी मूल के पूर्व फ्रांसीसी सुपरबेंटमवेट विश्व चैंपियन माहयर मोंशीपौर की निगाह उन पर पड़ी. उन्होंने सदफ को फ्रांस बुला लिया.

सदफ के लिए यह अत्यंत मुश्किल काम था क्योंकि ईरान में महिलाओं को पुरुषों वाले खेल खेलने की मनाही थी.

इस तरह सदफ ने ईरान की महिलाओं पर लगी पाबंदियों को तोड़ मिसाल कायम की.

सदफ को फ्रांस में बॉक्सिंग खेलने का अधिकारिक लाईसेंस मिला हुआ है. वह महज 24 साल की हैं.


तस्वीरें