फ्रांस इन दिनों हिंसक आंदोलनों की आग में जल रहा है
विश्व की महानतम क्रांतियों में से एक की भूमि फ्रांस एक बार फिर से विरोध की आग में जल रही है. देश में पेट्रोल और डीजल पर बढ़े हुए करों को लेकर हिंसक प्रदर्शन हो रहे हैं.
पेरिस की गलियां हिंसा की गवाही दे रही हैं.
पीली जैकेट पहने प्रदर्शनकारियों को ‘गिलेट्स जाउनस’ कहा जा रहा है, जिसका मतलब होता है पीली जैकेट.
पुलिस प्रदर्शनकारियों को रोकने का भरसक प्रयास कर रही है. इस दौरान दोनों पक्षों के बीच हिंसक झड़पें भी हो रही हैं.
राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने हिंसा को बर्दाश्त ना करने की बात कही है. सरकार ने इमरजेंसी लगाने की ओर भी इशारा किया है.