साल 2018 की यादगार तस्वीरें
आकाश के नीलेपन से घिरी सांभर झील और राजहंस. तस्वीर रौशनी से लिखी गई नज़्म है. जुलाई के महीने में यहां हर साल उत्तरी एशिया से पक्षी आते हैं. पिछले कुछ सालों में इनकी तादाद में कमी आई है. गैर-कानूनी तरीके से चल रहा नमक का उत्पादन इसकी बड़ी वजह है.
मार्च महीने में मुंबई के एनसीपीए थियेटर में ‘स्वान लेक’का प्रदर्शन करते कलाकार. स्वान लेक बैले रूस और जर्मनी की लोक परंपरा से जुड़ा हुआ है. इसमें संगीत और नृत्य की जुगलबंदी से श्रापित राजकुमारी की कहानी कही जाती है. ऐसा माना जाता है कि बुरी ताकतों ने राजकुमारी को हंस में बदल दिया था.
यह तस्वीर मथुरा में खेली जाने वाली हुरंगा होली की है. यहां प्रचलन है कि औरतें रंग-गुलाल के साथ मर्दों को पीटती भी हैं.
राजस्थान के उदयपुर में वॉलीबॉल खेलती भील युवतियां, यह तस्वीर उनके लिए जवाब है जो मानते हैं कि महिलाओं का काम घर संभालना है. फोटोग्राफर ने यह तस्वीर महिला दिवस के मौके पर ली थी.
चेन्नई में DefExpo 2018 से ठीक पहले हवा में करतब दिखाती एयर फोर्स की टीम सारांग
बरसात के मौसम में दिल्ली के रायसीना हिल्स के ऊपर आसमान में कड़कती बिजली.
कोलकाता के अलीपुर चिड़ियाघर में अपने बच्चे को प्यार करती मादा जिराफ
नागपुर में गणेश चतुर्थी के मौके पर रंगों में सरोबार प्रतिमा