एडीलेड टेस्ट: तस्वीरों में भारत की जीत
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 31 रनों से हरा दिया. भारतीय गेंदबाजों के सामने कंगारू बल्लेबाजों की एक ना चली.
भारतीय गेंदबाज दोनों पारियों में भारी पड़े. मोहम्मद शमी ने शानदार तेज गेंदबाजी का नजारा पेश किया.
भारतीय खिलाड़ियों ने हर क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन किया.
हलांकि यह मैच बल्लेबाजों का नहीं था, लेकिन पुजारा जैसे बल्लेबाज हर तरह के मैदान को बल्लेबाजी के अनुकूल बना लेते हैं. शानदार प्रदर्शन के लिए पुजारा को मैन ऑफ द मैच चुना गया.
ऑस्ट्रेलिया के कुछ बल्लेबाजों ने टीम को संकट से उबारने की कोशिश जरूर की.
भारतीय खिलाड़ियों के सामने ऑस्ट्रेलियाई टीम काफी दबाव में नजर आई.
अंत में जब ऑस्ट्रेलिया का अंतिम विकेट गिरा तब वह भारतीय टीम से 31 रन से पीछे थी.