इंडोनेशिया में आई तबाही का मंजर


एरियल शॉट में यह तस्वीर इंडोनेशिया के जावा और सुमात्रा द्वीप के समंदर में ज्वालामुखी फटने की है. इसकी वजह से आए सुनामी ने यहां के तटीय इलाकों में भारी तबाही मचाई है. अब तक सैकड़ों जान चली जाने और हजारों की संख्या में लोगों के घायल होने की ख़बर है.

इस शेल्टर हाउस में सुनामी से बच कर आए बच्चे सो रहे हैं. यहां यह आपदा ऐसे वक्त आई जब लोग बीच पर त्योहार की खुशियां मना रहे थे. म्यूजिक कंसर्ट में संगीत का आनन्द लिया जा रहा था. इस तबाही ने सेवेन्टिन नाम के पॉप बैंड के चार सदस्यों को उनके साथियों से छीन लिया.

भूकम्प के बाद क्षतिग्रस्त हुए पानी की पाइप लाइन की मरम्मत में लगे जल विभाग के कर्मचारी.

सुनामी के बाद जिन्दगी को फिर से पटरी पर लाने की कोशिश में अपने घर और आस-पड़ोस में हुई बर्बादी का अंदाजा लगाते लोग.

लाश के ढ़ेर में अपने लोगों को पहचानने की कोशिश करते परिजन.

आपदा के बाद एक क्षतिग्रस्त मकान की छान-बीन में लगा बचाव दल का दस्ता.


तस्वीरें