कुंभ मेले में साधुओं के अनेक रंगों का संगम
प्रयागराज के संगम तट पर कुंभ शुरू हो चुका है. प्रयागराज की ये जगह वैसे तो नदियों का संगम है, लेकिन कुंभ के दौरान ये जगह तमाम तरह के संगमों की गवाह बन जाती है. इनमें सबसे बड़ा संगम होता है साधुओं का संगम.
ऐसा ही एक साधु अपने कैमरे में संगम की तस्वीरे उतारते हुए कैमरे की जद में आ गया.
उत्तर भारत में इस समय काफी ठंड होती है, लेकिन कुंभ के दौरान साधु और भक्त दोनों के लिए स्नान का बहुत महत्व है.
अलग-अलग तरीके के साधु और अलग तरीके के उनके पूजा-पाठ
कुंभ मेले के दौरान देश-विदेश से लोग यहां की अनूठी चीजें और परंपराएं देखने आते हैं.
साधुओं के तमाम समूह होते हैं, जिन्हें अखाड़े कहा जाता है. इसी तरह का एक अखाड़ा स्नान के लिए जाता हुआ.