तस्वीरों में देखें भारत की ‘आयरन लेडी’ की ज़िंदगी


भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का जन्म 19 नवंबर 1917 को हुआ था.आज उनकी 101वीं जयंती है.

वो अब तक बनी भारती की अकेली महिला प्रधानमंत्री हैं.

उन्हें उनके सख्त शासन-प्रशासन के लिए आयरन लेडी के नाम से भी जाना जाता है.

उनके काम करने की शैली को लेकर उनके ऊपर हमेशा सवाल उठाए गए.

हालांकि उनके प्रधानमंत्रित्व का काल विवादों और उपलब्धियों, दोनों के लिहाज से उल्लेखनीय रहा है. एक तरफ जहां उन्हें आपातकाल लगाने के लिए याद किया जाता है तो वहीं दूसरी ओर उन्हें बैंकों के राष्ट्रीयकरण करने और गरीबी हटाओ जैसे अहम नारों की वजह से भी याद किया जाता है.

इस तस्वीर में इंदिरा गांधी पूर्वोत्तर की बुनकर महिलाओं से मिल रही हैं. इंदिरा हथकरघा उद्योग को काफी बढ़ावा देती थीं.

अपने पोते राहुल और पोती प्रियंका के साथ फुर्सत के पलों में इंदिरा गांधी.

सभी तस्वीरें फेसबुक पेज @IndiraPriyadarshiniGandhi से साभार ली गई हैं.


तस्वीरें