नवाब मंसूर अली खान पटौदी: तस्वीरों में देखें मुकम्मल ज़िन्दगी
अपने अंदाज और शानदार व्यक्तित्व के लिए मशहूर नवाब मंसूर अली खान पटौदी को भारतीय क्रिकेट टीम के करिश्माई खिलाड़ी के रूप में जाना जाता है. नवाब पटौदी ने सबसे कम सिर्फ 21 साल की उम्र में टीम की कमान संभाली थी. बतौर कप्तान उन्होनें अपनी शुरुआत न्यूजीलैंड के खिलाफ की थी.
बचपन की इस तस्वीर में टाइगर पटौदी नवाबी अंदाज में दिखाई पड़ रहे है.
5 जनवरी 1941 को पैदा हुए नवाब पटौदी को क्रिकेट का शौक अपने पिता से विरासत में मिला था.
अपने क्रिकेट के सफर में नवाब पटौदी ने कुल 46 टेस्ट मैचों में हिस्सा लिया. जिसमें से 40 मैचों में उन्होनें कप्तान के रुप में टीम का नेतृत्व किया.
नवाब पटौदी को टाइगर पटौदी के नाम से भी जाना जाता है. अपनी आत्मकथा “दि टाइगर टेल” में उन्होनें अपनी जिन्दगी के कई रंग समेटे है.
रानी एलिजाबेथ द्वितीय के साथ नवाब पटौदी और भारत की क्रिकेट टीम.
ग्राउंड पर इस अंदाज में भी होते थे नवाब पटौदी.
टाइगर पटौदी ने जिंदगी को अपनी ही धुन में जिया. अपने चाहने वालों के लिए इनका स्टाइल एक मुकम्मल किताब की तरह है.
पटौदी साहब ने 1969 में उस वक्त की मशहूर अदाकारा शर्मिला टैगोर से शादी की. इन दोनों की मुलाकात 1965 में दिल्ली में एक पार्टी के दौरान हुई थी.
ब्लैक एंड व्हाइट फ्रेम में गंभीर दिखाई देते हुए पटौदी साहब और सदाबहार मुस्कान की मल्लिका शर्मिला टैगोर.
उम्र के ढलते पड़ाव पर जिन्दगी को भरपूर जीने में माहिर शर्मिला टैगोर और नवाब पटौदी.
पत्नी शर्मिला टैगोर और बेटे सैफ अली खान के साथ.
एक फ्रेम में सैफ अली खान की तस्वीर देखते हुए तैमूर खान. तैमूर खान नवाब पटौदी की तीसरी पीढ़ी के वारिस हैं.