मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया पर ‘बीटिंग द रिट्रीट’ रिहर्सल
4 दिसंबर को होने वाले नौसेना दिवस कार्यक्रम की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इस मौके पर मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया पर होने वाले बीटिंग द रिट्रीट कार्यक्रम से पहले नेवी ने रिहर्सल की.
साल 1971 से 4 दिसंबर को नौसेना दिवस मनाया जाता है. इसकी वजह है 1971 भारत-पाक युद्ध के दौरान भारतीय नौसेना का अहम योगदान. युद्ध में भारतीय नौसेना ने ऑपरेशन ट्राइडेंट चलाकर पाकिस्तान नौसेना मुख्यालय, कराची हार्बर को तबाह कर दिया था. जिसके बाद पाकिस्तान नौसेना कमजोर पड़ गई थी और युद्ध हार गई थी.
नौसेना तीन प्रमुख केंद्रों से भारतीय तटों को सुरक्षित रखती है- पश्चिम में मुंबई, पूर्व में विशाखापत्तनम और दक्षिण में कोच्चि से.
55,000 सैनिकों के साथ यह विश्व की पांचवी सबसे बड़ी नौसेना है.