ऑस्ट्रेलियाई ओपन के चैम्पियंस पर एक नजर
Austrailian Open
ऑस्ट्रेलियाई ओपन का रोमांच कल खत्म हुआ. हमेशा की तरह इस बार भी इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में कई उलटफेर देखने को मिले. डालते हैं ऑस्ट्रेलियाई ओपन के चैम्पियंस पर एक नजर:
पुरुष सिंगल – इस ऑस्ट्रेलियाई ओपन का सबसे बड़ा मुकाबला सर्बिया के स्टारनो वाक जोकोविच और स्पेन के दिग्गज राफेल नडाल के बीच हुआ. साल 2012 के इतिहास को दोहराते हुए जोकिविच ने अपने प्रतिद्वंदी को 6-3,6-2,6-3 से हराकर पुरुष सिंगल का खिताब अपने नाम किया. साल 2012 में भी इन्हीं दोनों खिलाड़ियों के बीच फाइनल हुआ था. उस समय भी बाजी जोकोविच ने मारी थी.
महिला सिंगल– महिला सिंगल का खिताब जापान की नेओमी ओसाका ने जीता. उन्होंने चेक रिपब्लिक पेट्रा क्वितोवा को हराया.
पुरुष डबल –पियरे ह्यूज हर्बर्ट और निकोलस माहुत ने पुरुष डबल का खिताब जीता. उन्होंने हेनरी कोंटीनेन और जान पियर्स को हराया.
महिला डबल-ऑस्ट्रेलिया की सामंथा स्टोसुर और चीन की झांग शुआइ की गैर वरीयता प्राप्त जोड़ी ने हंगरी की टिमिया बाबोस और फ्रांस की क्रिस्टीना म्लादेनोविच की पिछली विजेता जोड़ी को हराकर ऑस्ट्रेलियाई ओपन महिला डबल खिताब अपने नाम किया.
मिक्स्ड डबल– राम-क्रेजीकोवा की जोड़ी ने ऑस्ट्रेलिया के जॉन पैट्रिक स्मिथ और अस्त्रा शर्मा की जोड़ी को सीधे सेटों में 7-6, 6-1 से हराया.