कुंभ के इंतज़ार में प्रयागराज का संगम


प्रयागराज के त्रिवेणी संगम पर 15 जनवरी से कुंभ लगने वाला है. इसे लेकर तैयारियां जोर-शोर से जारी है. ये तस्वीरें प्रयागराज स्थित संगम की हैं.

यहां की आबोहवा में कुंभ को लेकर अभी से उत्साह दिख रहा है फिर चाहे वो जलचर जीव हो या फिर फेरीवालें.

गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती नदियों के संगम स्थल पर हर 12 वर्ष के अंतराल में कुंभ मेले का आयोजन होता है.

कुंभ मेले को दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक आयोजनों में से एक माना जाता है.

कुंभ को यूनेस्को ने ‘मानवता की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत’ के तौर पर मान्यता दी है.

हर तीन सालों के अंतराल में प्रयागराज, उज्जैन, नासिक और हरिद्वार में कुंभ मेले का आयोजन होता है.

इनमें सबसे वृहद कुंभ का आयोजन प्रयाग में संगम के तट पर होता है.

उत्तर प्रदेश सरकार ने ‘चलो कुंभ चलें’ स्लोगन के साथ कुंभ में हर खासो-आम की भागीदारी का आग्रह किया है.

इस मौके पर प्रयागराज में देश-विदेश से लोगों के आने का तांता लगा रहता है.

सभी तस्वीरें- सतीश कुमार

(सतीश कुमार जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी से समाजशास्त्र में पीएचडी कर रहे हैं. फोटोग्राफी उनका शौक़ है.)


तस्वीरें