एशिया कप में कतर की जीत का जश्न
फुटबॉल के एएफसी एशिया कप के फाइनल में कतर ने चार बार की विजेता टीम जापान को 3-1 से हराकर पहली बार एशिया कप का खिताब अपने नाम कर लिया है. कतर की टीम पहली बार एशिया कप के फाइनल तक पहुंची थी.
जापान चार बार की विजेता टीम रही है लेकिन इस बार वो कतर के खिलाफ कामयाब नहीं हो पाई.
इस टूर्नामेंट में कतर की ओर से अलमोज अली ने नौ गोल किए. वह एशिया कप के एक सीजन में सर्वाधिक गोल करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.
कतर के ही गोलकीपर साद-अल-शीब को सर्वश्रष्ठ गोल कीपर के खिताब से नवाजा गया.
कतर के अलमोज अली बेक किक मारते हुए.
कतर की जीत के बाद उसके समर्थक सड़कों पर जश्न मनाते हुए.
कतर के खिलाड़ी अपने अंदाज में जश्न मनाते हुए.
(सभी तस्वीरें ट्वीटर से ली गई हैं)