जी-20 राजनयिकों की राहुल गांधी से हुई मुलाकात
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, यूपीए प्रमुख सोनिया गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने 6 मार्च को जी-20 देशों के राजनयिकों से मुलाकात की. इसमें कुछ पड़ोसी देशों के राजनयिक भी शामिल थे. उनकी यह मुलाकात दोपहर भोज पर हुई.
पहले यह कार्यक्रम गत 15 फरवरी को प्रस्तावित था. लेकिन 14 फरवरी को हुए पुलवामा आतंकी हमले के बाद इसे रद्द कर दिया गया था.
इस दोपहर भोज का आयोजन कांग्रेस के विदेश विभाग की ओर से किया गया. इस मुलाकात में पाकिस्तानी राजनयिकों को शामिल नहीं किया गया.
कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक दिल्ली के एक पांच सितारा होटल में आयोजित इस दोपहर भोज पर राजनयिकों से संबंधित देशों के साथ भारत के संबंधों और कुछ दूसरे मुद्दों पर चर्चा हुई.
ऐसी बैठकें कोई नई बात नहीं हैं ये पहले भी होती रही हैं. इससे पहले 2013 में आम चुनाव से पहले ही जर्मन राजदूत नरेंद्र मोदी से भी मिले थे.
जी-20 दुनिया के ताकतवर देशों का संगठन है. इसमें भारत के अलावा अमेरिका, फ्रांस, चीन, अर्जेंटीना, और दक्षिण अफ्रीका जैसे देश शामिल हैं.