कश्मीर की घाटी, फूलों की वादी
श्रीनगर स्थित इंदिरा गांधी ट्यूलिप गार्डन एशिया के सबसे बड़े और खूबसूरत बागों में शुमार है. सिराज बाग के नाम से जाने-जाने वाले इस गार्डन का उद्घाटन 2008 में तत्कालीन प्रधानमंत्री गुलाम नबी आजाद ने किया था.
जबरवान पहाड़ियों के बीच बना यह गार्डन विश्व प्रसिद्ध डल झील के किनारे पर स्थित है. 90 एकड़ में फैले इस गार्डन को देखने के लिए जम्मू-कश्मीर से ही नहीं बल्कि देश-विदेश से हजारों लोग आए.
इस बार करीब 12 लाख ट्यूलिप यहां लगाए गए हैं. गार्डन में ट्यूलिप के साथ ही कमल, गुलाब और नरगिस के फूलों की प्रजातियां भी देखी जा सकती हैं. अलग-अलग रंगों के ये फूल एक साथ देखने में बेहद मनमोहक लगते हैं, जो व्यक्ति को उत्साह और उमंग से भर देते हैं.
जम्मू कश्मीर बागवानी मंत्री जावेद मुस्तफा मीर ने बताया कि ट्यूलिप गार्डन खुलने से घाटी में पर्यटन उद्योग को काफी प्रोत्साहन मिला है.
31 मार्च को खोला गया ट्यूलिप गार्डन आज, 28 अप्रैल को पर्यटकों के लिए बंद कर दिया जाएगा. साल में एक ही बार खोले जाने वाले इस गार्डन का दीदार पर्यटक अब अगले साल ही कर पाएंगे.