देखिए शपथ ग्रहण समारोहों की झलकियां
राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में नए मुख्यमंत्रियों ने शपथ ले ली है. सबसे पहले राजस्थान में अशोक गहलोत ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली.
जयपुर के अल्बर्ट हॉल में अशोक गहलोत सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, एनसीपी प्रमुख शरद पवार, लोकतांत्रिक जनता दल प्रमुख शरद यादव और अन्य विपक्षी दलों के नेता शामिल हुए.
अशोक गहलोत ने तीसरी बार राजस्थान के मुख्यमंत्री के तौर पर पदभार संभाला है.
राजस्थान के उप-मुख्यमंत्री के तौर पर सचिन पायलट ने शपथ ली.
इस मौके पर मौजूद ज्योतिरादित्य सिंधिया अपनी बुआ और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से कुछ इस अंदाज़ में मिले.
भोपाल में शपथ ग्रहण समारोह के दौरान मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ, राहुल गांधी और ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ.
मध्य प्रदेश की सत्ता संभालने के बाद मुख्यमंत्री कमलनाथ. तस्वीर में हैं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा और मनमोहन सिंह.
शपथ लेने के बाद मध्य प्रदेश के वर्तमान मुख्यमंत्री कमलनाथ, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ.
शपथ ग्रहण समारोह के दौरान एक मजबूत विपक्षी एकता देखने को मिली.
मध्य प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने एक ही दिन में दो राज्यों के मुख्यमंत्रियों को शपथ दिलाया है. मध्य प्रदेश में कमलनाथ और छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल को उन्होंने शपथ दिलवाया. उनके पास छत्तीसगढ़ के राज्यपाल का भी अतिरिक्त दायित्व है.