स्पेन में नई सरकार के लिए वोटिंग
स्पेन में पिछले चार साल में तीसरी वार वोट डाले गए हैं. आठ बजे वोटिंग खत्म हो गया है. देर रात तक चुनाव परिणाम आ सकते हैं. चुनाव में धुर दक्षिणपंथी वॉक्स का उभार देखने को मिला है. यह पार्टी बहुसंस्कृति और स्वशासन के विरोध में है. स्पेन के कैटालोनिया को हाल ही में स्वशासन का अधिकार मिला है.
स्पेन के व्लेन्सिया में लोकसभा के साथ-साथ क्षेत्रीय प्रतिनिधि के चुनाव के लिए भी वोट डाले गए.
मैड्रिड के एक स्कूल में वोटिंग करते बुजुर्ग, विश्लेषकों के मुताबिक जनता में अभूतपूर्व ध्रुवीकरण हुआ है.
पॉपुलर पार्टी के उम्मीदवार पाब्लो कसाडो मैंड्रिड के एक स्कूल में वोटिंग करते हुए. वह सोशलिस्ट पार्टी के उम्मीदवार और प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज के खिलाफ हैं.
सोशलिस्ट प्रधानमंत्री पेट्रो सांचेज दक्षिणपंथी ताकतों के खिलाफ एक मजबूत अवरोध बने रहे हैं. एग्जिट पोल में उनकी पार्टी को सबसे बड़ी पार्टी बनता दिखाया जा रहा है लेकिन वह बहुमत के करीब नहीं पहुंच पाए हैं. बार्सिलोना में वोटिंग करती एक महिला.
मैड्रिड के एक स्कूल में वोटिंग के लिए लाइन में खड़े मतदाता. देश में कुल 368000000 मतदाता है.
सोशलिस्ट पार्टी के उम्मीदवार पेड्रो सांचेज वोटिंग करते हुए. उनके बगल में उनकी पत्नी बेगोना गोमेज खड़ी हैं.
वॉक्स नेता सैन्टिगो एबैसकल मैड्रिड के एक स्कूल में वोटिंग किया. एग्जिट पोल के मुताबिक धुर दक्षिणपंथी पार्टी को 10 फीसदी वोट मिल रहा है. फ्रैंको के शासनकाल के खत्म होने के बाद यह पहला मौका है जब धुर दक्षिणपंथी पार्टी का संसद में दबदबा रहने की उम्मीद है.
पेडेमॉस के नेता पाब्लो इग्लेसिस ने एक स्कूल में बने मतदान केन्द्र पर वोट किया. वह सार्वजनिक स्कूलों में अच्छी व्यवस्था के पैरोकार रहे हैं.
सैंटिगो के विशप जुलियन बैरियो ने वोट किया.
सिउडाडानोस नेता अल्बर्ट रिवेरा ने अपने मत का प्रयोग किया. उनकी पार्टी ने कैटेलन अलगावादी के खिलाफ काम करने का वादा किया है. चुनाव में यह मुद्दा छाया रहा है.