क्यों हो रहा है कश्मीर घाटी में गुलजार सींको का कारोबार?


Wicker willow sticks work in kashmir.

कश्मीर घाटी की सर्दियां अपनी हांड़ कपाने वाली ठंड के लिए मशहूर हैं, लेकिन उससे कहीं ज्यादा मशहूर इस दौरान उपयोग में आने वाली पारंपरिक चीजों के लिए हैं. इन सींको से बनने वाली कांगड़ी इस दौरान आग जलाने के काम आती है.

घाटी में सींको के व्यापार से काफी लोगों को रोजगार मिलता है.

गर्म पानी में उबल रही इन सींको से कांगड़ी के अलावा सुंदर टोकरियां और तमाम तरह के फर्नीचर बनाए जायेंगे.

भद्दे दिखने वाले इन मेहनतकश हाथों में दुनिया की तमाम खूबसूरत चीजों का राज छिपा है.

कमरतोड़ मेहनत के बाद गुनगुनी धूप में खाने का अपना ही मजा है.


तस्वीरें