यूरोप में ‘येलो वेस्ट’ मतलब प्रतिरोध
यूरोप में इन दिनों येलो वेस्ट आंदोलन विरोध का पर्याय बन चुके हैं. पीले जैकेट पहने लोग अपनी सरकार की नीतियों का खुलकर विरोध जता रहे हैं.
फ्रांस में तेल की बढ़ी हुई कीमतों को लेकर लोग सड़क पर उतरे हैं. वहीं अब ब्रिटेन में सरकार के विरोध में लोग सड़कों पर हैं.
ब्रिटेन का येलो वेस्ट आंदोलन काफी प्रगतिशील माना जा रहा है. ये आंदोलन मुट्ठी भर दक्षिणपंथियों के विरोध का नतीजा ना होकर नस्लवाद और सरकार की आर्थिक नीतियों के खिलाफ बताया जा रहा है.
पोस्टर बैनर लिए लोग सड़कों पर उतर आए. ये प्रदर्शनकारी नए सिरे से चुनाव कराने की मांग कर रहे हैं.
ये लोग टोरी पार्टी का विरोध कर रहे हैं. इस आंदोलन में प्रधानमंत्री टेरेजा मे का जमकर विरोध हो रहा है.
लगभग हर उम्र के लोग इस विरोध का हिस्सा हैं.
इस दौरान कुछ फासीवादी ताकतों ने आंदोलन कर रहे लोगों पर हमला भी किया.
सभी तस्वीरें जिम एंडो की हैं और ये https://www.counterfire.org के सौजन्य से ली गई हैं.