दिल्ली चुनाव : नामांकन दाखिल करने से पहले अरविंद केजरीवाल ने किया मेगा रोड शो
आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने वाल्मीकि मंदिर में प्रार्थना की और नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र से नामांकन दाखिल करने से पहले राष्ट्रीय राजधानी में एक मेगा रोड शो किया.
केजरीवाल सीट से दूसरा कार्यकाल चाह रहे हैं, जहां से उन्होंने वर्ष 2013 में 25,000 से अधिक मतों से जीता हासिल की और मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को हराया था.
दिल्ली के चुनाव 8 फरवरी को होने वाले हैं और परिणाम 11 फरवरी को घोषित किए जांएगे.
केजरीवाल ने मेगा रोड शो की शुरुआत नई दिल्ली के ऐतिहासिक वाल्मीकि मंदिर से की है. केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘वर्ष 2013 में यहां से राजनीति को साफ करने के लिए हमने पहली बार झाड़ू उठाई थी. आज एक बार फिर भगवान वाल्मीकि का आशीर्वाद लेते हुए मैं अपना नामांकन भरने जा रहा हूं, और मैंने दिल्ली के लोगों की भलाई के लिए भी प्रार्थना की है.’
वाल्मीकि मंदिर से पटेल चौक तक होने वाले रोड शो में केजरीवाल के साथ उनकी पत्नी, बेटी और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया भी शामिल हैं जो पटपड़गंज से चुनाव लड़ रहे हैं.
आम आदमी पार्टी ने पिछले हफ्ते सभी सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की थी. सूची में 23 नए उम्मीदवारों को शामिल किया गया है जिनमें से कई हाल ही में अन्य दलों से पार्टी में आए हैं. इनमें 14 नगरपालिका पार्षद और तीन वर्ष 2019 लोकसभा उम्मीदवार हैं जो चुनाव हार गए थे.
वर्ष 2015 में आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनावों में जीत हासिल की थी जिसमें 70 सदस्यीय सदन में 67 सीटें जीती थीं.