आज राज्यसभा में पेश होगा नागरिकता संशोधन विधेयक


citizenship amendment bill also passed in rajyasabha

 

नागरिकता संशोधन विधेयक को आज राज्य सभा में पेश किया जाएगा. गृह मंत्री अमित शाह विधेयक पेश करेंगे. बीजेपी को इस विधेयक का राज्य सभा में पारित होने का पूरा भरोसा है.

इससे पहले नौ दिसंबर को लोकसभा में गृह मंत्री अमित शाह ने इस विधेयक को पेश किया था. पेश विधेयक नौ दिसंबर की देर रात आसानी से पारित हो गया जहां सत्तारूढ़ बीजेपी को पूर्ण बहुमत प्राप्त है.

पार्टी सूत्रों ने दावा किया कि राज्यसभा में भी विधेयक पारित हो जायेगा क्योंकि एनडीए गठबंधन के पक्ष में संख्या बल है.

सदन में बीजेपी प्रबंधकों के आकलन के अनुसार, राज्यसभा की प्रभावी संख्या 238 है जिसमें एनडीए के 105 सदस्य हैं. इसमें बीजेपी के 83, जेडी (यू) के छह, अकाली दल के तीन तथा एलजेपी, आरपीआईए के एक-एक और 11 मनोनीत सदस्य शामिल हैं.

बीजेपी अन्नाद्रमुक से बात कर रही है जिसके 11 सांसद हैं.  बीजेडी के सात सांसद, वाईएसआर कांग्रेस के दो तथा टीडीपी के दो सदस्य हैं. बीजेपी को इन दलों के समर्थन की भी उम्मीद है.

बीजेपी को उम्मीद है कि इन दलों के समर्थन से वह 120 सदस्यों के बहुमत के आंकड़े को प्राप्त कर लेगी.


राजनीति