गोवा: मुख्यमंत्री बदलने की तैयारी में बीजेपी?
गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के बिगड़े स्वास्थ्य की खबरों के बीच कांग्रेस ने गोवा में सरकार बनाने का दावा पेश किया है. ऐसे में राज्य में बीजेपी के हाथ से सत्ता निकलने का संभावनाएं बनी हुई हैं. हालांकि बीजेपी की ओर से पर्रिकर के स्वास्थ्य पर अबतक कोई स्पष्ट सूचना नहीं दी गई, लेकिन बीजेपी नेता और कोर समिति के सदस्य दयानंद मंडरेकर ने नेतृत्व में बदलाव की ओर इशारा जरूर किया है.
द इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक मंडरेकर ने कहा, “मनोहर पर्रिकर स्वस्थ हैं. उन्हें पद से हटाने की जरूरत नहीं है. पर क्योंकि अब धीरे-धीरे उनके स्वास्थ्य में गिरावट दर्ज की गई है, ऐसे में पार्टी कमान को फैसला लेना होगा. कैबिनेट में बेहद जरूरी फैसले लिए जाते हैं, इसलिए कामकाज में नेता की अहम भूमिका होती है.”
इस सिलसिले में कल कांग्रेस पार्टी ने राज्यपाल को पत्र लिखकर बताया कि बीजेपी विधायक फ्रांसिस डिसूजा के निधन के बाद मनोहर पर्रिकर सरकार ने विधानसभा में बहुमत खो दिया है.
इसके बाद गोवा के मंत्री विजय सरदेसाई ने शनिवार को मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर से मुलाकात की और कहा कि उनका स्वास्थ्य बिगड़ा है, लेकिन स्थिर बना हुआ है.
कांग्रेस नेता चंद्रकांत कावलेकर ने गोवा की राज्यपाल मृदुला सिन्हा को एक पत्र लिख कर सरकार बनाने का दावा पेश किया और बीजेपी के नेतृत्व वाली सरकार को बर्खास्त किए जाने की मांग की.
गोवा में फ्रांसिस डिसूजा के निधन और सुभाष शिरोडकर और दयानंद सोप्ते के इस्तीफे के बाद अब 40 सदस्यीय विधानसभा की क्षमता घटकर 37 रह गई है.
सोप्ते और शिरोडकर ने बीजेपी में शामिल होने के लिए इस्तीफा दे दिया था. जिसके बाद इस समय कांग्रेस के 14 विधायक हैं.
वहीं भाजपा के विधायकों की संख्या 13 है. इसके अलावा बीजेपी को गोवा फारवर्ड पार्टी, एमजीपी के तीन-तीन विधायक, एक निर्दलीय और एनसीपी के एकमात्र विधायक का समर्थन हासिल है.
राज्यपाल को लिखे पत्र में कावलेकर ने कहा, ‘‘बीजेपी विधायक फ्रांसिस डिसूजा के निधन के बाद मनोहर पर्रिकर की सरकार सदन में बहुमत खो चुकी है. हमारा अनुमान है कि बीजेपी विधायक की संख्या में और कमी आएगी. और अल्पमत में होने वाली इस तरह की पार्टी को सत्ता में बने रहने की अनुमति नहीं दी जा सकती है.
उन्होंने पत्र में कहा, ‘‘इसलिए यह आप पर निर्भर है कि राज्य की बीजेपी सरकार को बर्खास्त करें. और यह सुनिश्चित करें कि कांग्रेस पार्टी को सरकार बनाने के लिए बुलाया जाए. वर्तमान में कांग्रेस के पास बहुमत है और सदन में सबसे बड़ी पार्टी है.
पत्र में कहा गया है, ‘‘इसलिए हम राज्य में सरकार बनाने का अपना दावा पेश कर रहे है. और मांग करते है कि बीजेपी के नेतृत्व वाली सरकार को बर्खास्त करके हमें तत्काल सरकार बनाने के लिए बुलाया जाए.
23 अप्रैल को राज्य में लोकसभा चुनाव होना है. सोप्ते और शिरोडकर के इस्तीफे और डीसूजा के निधन के बाद खाली हुई विधानसभा सीटों पर उपचुनाव लोकसभा चुनाव के साथ ही होगा.