एथलेटिक्स चैम्पियनशिप: सौ मीटर में कोलमैन ने जीता गोल्ड
Twitter
दोहा में चल रही विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में अमेरिका के क्रिश्चियन कोलमैन ने 100 मीटर की रेस में स्वर्ण पदक जीत लिया है.
23 साल के इस खिलाड़ी ने 100 मीटर की रेस 9.76 सेकंड में पूरी कर पहले पायदान पर रहे. वहीं कनाडा के 37 बरस के जस्टिन गेटलीन ने 9.89 सेकंड का समय लेकर सिल्वर मेडल अपने नाम किया.
इसके साथ ही रियो ओलिंपिक में तीन मेडल अपने नाम कर चुके कनाडा के आंद्रे डी ग्रास्से ने 9.90 सेकंड का समय लेकर ब्रोंज मैडल पर कब्जा किया.
दस दिन चलने वाली इस प्रतियोगिता ने कम उपस्थिति और उच्च तापमान के कारण काफी सिरदर्द पैदा करने वाली स्थिति बनाई. जबकि खलीफा स्टेडियम के बाहर का तापमान लगभग 40 डिग्री के करीब पहुंच गया था. वहीं धावक अंदर वातानुकूलित आराम में प्रतिस्पर्धा की तैयारी कर रहे थे.
कतर शुरू से ही खेल के प्रति काफी रूचि रखता है और इसी के चलते कतर 2022 फीफा विश्व कप की मेजबानी करने के लिए तैयार है.
23 साल के धावक क्रिस्चियन कोलमैन प्रतियोगिता में शुरू से ही उग्र रहे वह शुरुआत से लेकर अंत तक प्रतियोगिता में पकड़ बनाए रहे और विजयी बने.
कोलमैन पर अमेरिका की एंटी डोपिंग एजेंसी ने कुछ हफ्ते पहले प्रतिबन्ध लगा दिया था जिसके चलते उन पर एक-दो साल का निलंबन का परिणाम हो सकता था लेकिन इस प्रतिबन्ध को बाद में हटा लिया गया था.
कोलमैन की इस जीत को अमेरिका को बोल्ट के उत्तराधिकारी के रूप में नहीं देखनी चाहिए क्योंकि विश्व के नम्बर एक धावक बोल्ट कोलमैन से कहीं आगे हैं.
गैटलिन साल 2006 में डोपिंग टेस्ट में पॉजिटिव पाए जाने के बाद चार साल का बैन झेल चुके हैं वहीं दुनिया के सबसे तेज आदमी का ताज अब कोलमैन को चला गया जो डोपिंग स्पॉटलाइट में भी रहे हैं.
कोलमैन ने चैम्पियनशिप से पहले बताया कि, में प्रदर्शन बढ़ाने वाली दवाओं को नहीं ले रहा हूं. मैं बड़े ही साफ सुथरे तरीके से चल रहा हूं, वास्तव में मुझे नहीं पता मुझे और क्या कहना है.