एशेज: ऑस्ट्रेलिया की स्थिति मजबूत, जीत से आठ कदम दूर
Twitter
इंग्लैंड में खेली जा रही एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रलिया ने इंग्लैंड के ऊपर मजबूत पकड़ बना ली है. ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के सामने चौथे दिन 383 रन का लक्ष्य रखा है.
चौथे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड की टीम ने दो विकेट के नुकसान पर 18 रन बना लिए हैं.
ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी 497 रन बनाकर घोषित की थी, जिसमें स्मिथ ने दोहरा शतक लगाया था. ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को पहली पारी में 301 रन पर समेट दिया था. इस लिहाज से ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी के आधार पर 196 रन की बढ़त मिली थी.
ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी को छह विकेट के नुकसान पर 186 रन पर घोषित कर, इंग्लैंड को 383 रन का लक्ष्य दिया था. स्मिथ ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन करते हुए 82 रन की पारी खेली. इंग्लैंड के जोफ्रा आर्चर ने तीन और स्टुअर्ट ब्रॉड ने दो विकेट लिए.
पांच मैचों की सीरीज अभी 1-1 से बराबर है. ऑस्ट्रेलिया ने पहला टेस्ट मैच जीता था जबकि बेन स्टोक्स की शानदार पारी के दम पर इंग्लैंड ने तीसरा मैच जीता था. सीरीज का दूसरा मैच ड्रॉ रहा था.